क्वारेंटाइन भवन में रह रहे लोगों को दिया मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर

0
60
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के 10+2 विद्यालय उदा में बनाए गए कम्यूनिटी क्वारेंटाइन भवन में रह रहे लोगों के बीच रामपुरखोड़ा के मुखिया अनील कुमार मेहतर ने वार्ड सदस्य विकास कुमार की मौजूदगी में मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया।

इस दौरान मुखिया अनील कुमार मेहतर एवं वार्ड सदस्य विकास कुमार ने संयुक्त रूप से रह रहे लोगों को सलाह देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से परिवार एवं समाज को तभी बचाकर खुशहाल रखा जा सकता है, जब लोग इमानदारी पुर्वक सामाजिक दूरी का पालन करे।

- Advertisement -

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

- Advertisement -