सब्जी हाट को हाईस्कूल मैदान से हटाकर लगाया गया कॉलेज चौक के मैदान पर।

0
133
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजदूर की अचानक ज्यादा संख्या में वृद्धि हो जाने के कारण हाई स्कूल को कम्युनिटी क्वॉरेंटाइन सेंटर बना देने के कारण वहां पूर्व से लगे सब्जी हाट को हटाकर बुधवार से हरिहर साह कॉलेज चौक के मैदान में हटिया लगाने का आदेश दिया अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने दिया है।

उन्होंने बताया कि सब्जी हाट को लेकर मंगलवार के शाम मे आम जनों को लॉक डाउन को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं सब्जी, मीट, मछली खाने के सभी सामान की दुकान को दूरी पर लगाने की एवं भीड़ ना लगाने की सूचना माइकिंग करवाकर दिया गया। वही बताया गया कि सभी दुकानदार और ग्राहक को मास्क लगाकर ही खरीदारी और दुकानदारी करें।

- Advertisement -

प्रीतम कुमार
कोशी की आस @उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

- Advertisement -