जिले के “सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ, चौसा” द्वारा वायरस के रोकथाम हेतु अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मधुरापुर एवं चौसा पूर्वी के नरधु टोला में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आमलोगों के बीच साबुन, सेनिटाइजर और मास्क का वितरण कर हाथ सफाई करने के तरीके को बताया। अरजपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन ने कहा कि वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए संघ द्वारा समाजिक स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को साफ-सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है। बाहरी खाना खाने से बचना व बिना जरुरत के बाहर नहीं निकलना चाहिए। अपने हाथों को दिन में कई बार हैंडवाश या साबुन से सफाई करना चाहिए।
चौसा पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन मंडल ने कहा कि इस वायरस से मुक्ति को लेकर सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ कमर कस चुकी है।
संघ द्वारा इस संक्रमण से लड़ने के लिए विभिन्न वार्डों व प्रखंडों में घूम घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा। उन्होंने कहा कि वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखकर आम जनता के बीच इस संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाने से हीं इस महामारी से बचा जा सकता है। लोगों को चाहिए कि खांसते या छिंकते समय रुमाल या टिशू पेपर का प्रयोग करे। इस बीमारी से डरने की नहीं लड़ने की जरुरत है।
संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी ने कहा कि स्वछता से हीं इस संक्रमण को भगाया जा सकता है। अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो ये महामारी बहुत ही गंभीर हो जाएगा।सामाजिक दूरी बनाईए, घर से मत निकलिए, ये जंग हमलोग मिलकर साथ जीतेंगे। वायरस से लड़ने के लिए एक मात्र उपाय जागरूकता एवं सामाजिक दूरी बनाए रखना है। चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें।
सचिव संजय कुमार सुमन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिए गए संदेश का अक्षरशः पालन करने का अनुरोध लोगों से किया। सरकार के द्वारा दिए जा रहें आर्थिक मदद के बारे में लोगों को बताया एवं जागरूक किया। वायरस को हराने के लिए हरहाल में 14 अप्रैल तक घर में रहें। यही राष्ट्र धर्म, राष्ट्रसेवा और राष्ट्रीय कर्तव्य है। वरीय सदस्य जवाहर चौधरी ने वायरस के चेन को तोड़ने के लिए देशवासियों से गंभीरता पूर्वक लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। कर्मचारी और जनता के संपर्क में आने वाले लोगों से कम से कम तीन फीट की दूरी बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसे में इस संकट से डरने या घबराने की बजाय हर परिस्थिति से मुकाबले के लिए खुद को तैयार करना जरूरी है। प्रशिक्षक भालचंद्र मंडल ने उपस्थित सभी लोगों, बच्चों को हाथ धोकर हाथ धोने के तरीके को विस्तृत रूप से बताया।
इस मौके पर अरजपुर पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन, मुखिया प्रतिनिधि अभिनंदन मंडल, संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्त विदुरजी, सचिव संजय कुमार सुमन, प्रशिक्षक शिक्षक भालचंद्र मंडल,आशीष कुमार, जवाहर चौधरी,कुमार साजन, विद्याकर कवि, कामेश्वर कुमार,नवीन मंडल, ज्योति देवी,मंजुला देवी, सुनीता देवी, कविता देवी, भवेश ऋषिदेव,अरुण ऋषिदेव, मंगल ऋषिदेव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा