मधेपुरा : आज फिर देखने को मिला सत्ता के हनक में कैसे सुशांत सिंह राजपूत हत्याकाण्ड को आत्महत्या साबित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूँ कि सरकार और विपक्ष में एक गठबंधन होता है कि हम जो करेंगे तुम दवा देना और तुम जो करोगे हम दवा देंगे क्योंकि आज के समय में कोई दूध का धुला हुआ नहीं होता, उक्त बातें राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के युवा जिला अध्यक्ष मधेपुरा आशीष कुमार बाबुल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि पहले तो भाजपा सुशांत सिंह राजपूत हत्याकांड को पूर्ण राजनीति किया, जब न्याय का समय आया तो शिवसेना से गठबंधन कर लिया, जिस महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री के कंधा पर सवार होकर बिहार चुनाव में अपने नेया को पार लगाना चाहता था, अब उसी को दे दिया शिवसेना से समझौता करने की जिम्मेदारी। इसमें दो बात ही हो सकती है और होगी या तो अगले कुछ दिन में आपको महाराष्ट्र में भाजपा का सरकार बनते हुए दिख जाए या महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री का कोई घोटाला को शिवसेना ने निकाल कर भाजपा को बकफुट पर ला दे।
आगे कहा कि बात जो भी हो लेकिन ऐसा अगर होता है तो ये बिहार और बिहारी दोनों के लिए सिर्फ धोखा है जो भाजपा ने दिया और सुशांत सिंह राजपूत के लास पर राजनीति किया।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@मधेपुरा