एस डी ओ ने नशीले पदार्थ बेचने और पीने की सूचना पर की छापेमारी, करोबार में शिक्षक की संलिप्ता की आशंका

0
109
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गुदरी चौंक से महेसूवा जाने वाली सड़क किनारे बने पोखर महार पर कुछ लोगों द्वारा ताड़ी बेचने और पीने की मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार के सुबह करीब 9 बजे अनुमंडल पदाधिकारी ने अंगरक्षक संजय कुमार के साथ छापा मारा।

दूर से हीं उन्हें आते देख, खुले जगह एवं बगल में मकई खेत का फायदा उठाकर वहां मौजूद सभी लोग भागने में सफल हो गये। भागे हुए लोगों की खाफी खोजबीन की गई। लेकिन काफी दूर तक फैले घने मकई खेत का फायदा उठाकर सभी भागने में सफल रहे। वहीं मौके पर मौजूद गेलन एवं बोतल में भड़े ताड़ी सहित कई अन्य समान को एसडीएम के निर्देश पर नष्ट कर दिया गया। साथ हीं मौके से एक साइकिल को बरामद कर थाना भेज दिया गया।

- Advertisement -

प्राप्त जानकारी के अनुसार ताड़ी बेचने का कारोबार किसी शिक्षक के द्वारा किया जा रहा है। जिसका अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन के द्वारा पता लगाया जा रहा है कि आखिर उक्त कारोबार में कौन शिक्षक संलिप्त है, ताकि उसे गिरफ्तार कर विभागीय कार्यवाही करवाया जा सके।

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

- Advertisement -