प्रतिनिधि
कोसी की आस@मधेपुरा
जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत दिनांक 13 दिसंबर 2019 को हुए पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ था। प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के नतीजे आ चुके हैं। सभी निर्वाचित पैक्स अध्यक्ष को निर्वाचन अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रमाण पत्र दिया। विजयी उम्मीदवारों की सूची इसप्रकार है:-
रहटा फनहन – मोहम्मद मतीम
जौतेली – सुरेंद्र कुमार मेहता
बीड़ी रणपाल – चंद्रभूषण मोदी
रामपुर जोड़ा – नीरज कुमार सिंह
नयानगर – पिंकी देवी
बराही आनंदपुर – चंदन कुमार
किशुनगंज – मंटू कुमार यादव
शाहजादपुर – राम शंकर सिंह
पिपरा करौती – रंजन कुमार
बुधमा – विश्वनाथ साह
आपको बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के शाहजादपुर पंचायत में चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल कर चुनाव लड़ा था।चारों उम्मीदवारों में शाहजादपुर के श्री रामशंकर सिंह ने सफलता पाई है। निर्वाचित घोषित किए जाने या यूँ कहें कि जीत की सूचना पाते ही उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया, सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया और बधाई तथा शुभकामनाएं दी। रामशंकर सिंह को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी पैक्स के अध्यक्ष श्री सिंह लगातार रहे हैं और एक बार फिर से उन्हें इस पद के लिए सफलता मिली है।