उदाकिशुनगंज मुख्यालय के थाना चौक से सटे गुदरी बाजार को सील कर दिया गया है। ज्ञात हो कि कोविड 19 के गाइड लाइन का पालन न करने व निर्धारित समय से भी ज्यादा वक्त तक खुले रखने पर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात केशरी,थानाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी छापेमारी किया गया। इस दौरान दुकानों पर ग्राहक न तो मास्क ही पहने थे और न ही किसी दुकानदारों के पास सेनेटाइजर था।
आनन फानन में लगने वाले गुदरी हाट बाजार को पूर्णतः शील कर दिया गया जिसमें किराना दुकान कपड़ा दुकान सहित अन्य दुकानों को अगले आदेश आने तक पूर्णतः शील कर दिया गया है। अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि गुदरी बाजार के अंदर लगने वाले सभी दुकानदार कोविड-19 के गाइड लाइन को पालन नही कर रहे थे, अनावश्यक भीड़ लगा रहे थे जिस कारण संयुक्त छापेमारी की गई और चार दिवारी के अंदर लगने वाले गुदरी हाट बाजार को अगले आदेश आने तक पूर्णतः शील कर दिया गया।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज, मधेपुरा