उदाकिशुनगंज PHC पहुँचने से पहले बाइक से गिरी पुरैनी के 55 वर्षीय महिला की मौत

0
245
- Advertisement -

धर्मेंद्र कुमार मिश्रा
कोशी की आस@मधेपुरा।

जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र के पुरैनी प्रखंड के भटौनी निवासी नक्षत्र राम की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी की बाइक से गिर जाने से शनिवार के सुबह मौत हो गई।मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि वह अपने माँ मीना देवी को बाइक पर बैठा कर उदाकिशुनगंज आ रहा था।

- Advertisement -
मृतक के पुत्र संतोष कुमार

रास्ते में माँ को अचानक चक्कर आ गया, जब तक बाइक को रोकता तब तक वह बाइक से नीचे गिर गई। जिस वजह उसे सर में काफी चोट लगी। वही सर फट जाने के कारण काफी रक्तस्राव हुआ। किसी तरह उसे उदाकिशुनगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -