मधेपुरा : उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सोमवार को एसडीएम राजीब रंजन सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल के सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के अलावे मुरलीगंज प्रखंड के बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने हिस्सा लिया। जिसमें इलेक्सन एक्सपेंडिचर मोनेटरिंग का प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर निर्देशित किया । आगामी चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन कार्ड से संबंधित कार्यों का निर्देश देते हुए उन्होने कहा कि भनरेबुल मतदान केंद्र, संवेदनशील, अति संवेदनशील मतदान केंद्र, सीआरपीएफ, सीपीएमएफ पोस्ट ठहराव स्थल आदि का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जाए।
पंचायतवार सेक्टर ऑफिस बनाये जाने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही गत वर्ष किस किस स्थानों पर भाषण और सभा की गई थी उसकी भी समीक्षा किए जाने का निर्देश दिया गया। सभी थानाध्यक्ष को 107 का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया। इस सभी कार्यों को करने के लिए टीम गठित करने का भी निर्देश दिया गया। सभी पंचायत स्तर पर ईवीएम और वीवीपेट का भी प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीसीएलआर, उदाकिशुनगंज के बीडिओ प्रभात कुमार केसरी, सीओ विजय कुमार राय, थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा