उदाकिशुनगंज थाना परिसर में पांच थाना क्षेत्र से कुल 276 लीटर 965 ग्राम जब्त शराब का किया गया विनष्टीकरण

0
163
- Advertisement -

बिहार में शराब बंदी लागू होने के बाद भी उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबारी एवं शराब पीने के खिलाफ लगातार पुलिसिया कार्रवाई के उपरांत जब्त शराबों का सरकारी नियमों के अनुसार बुधवार के दोपहर आदर्श थाना उदाकिशुनगंज के परिसर में बिहारीगंज से जब्त 19 लीटर 245 ग्राम विदेशी, ग्वालपाड़ा से 38 देशी चुलाई, रतवारा से 15 लीटर देशी चुलाई, फुलौत से 5 लीटर देशी चुलाई एवं चौसा थाना से देशी चुलाई 4 लीटर एवं विदेशी शराब 195 लीटर 720 ग्राम कुल 276 लीटर 965 ग्राम जब्त शराब को उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद एवं एसडीएम एस जेड हसन ने सम्बंधित थाना अध्यक्ष के मौजूदगी में विनष्ट किया।

- Advertisement -

उत्पाद अधीक्षक सुरेन्द्र प्रसाद एवं एसडीएम एस जेड हसन ने संयुक्त रूप से बताया कि शराबी और शराब कारोबारी पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस तरह के लोगों के कार्य स्थल को चिंहित कर लगातार छापेमारी की जा रही है। और छापेमारी कर शराब बरामदगी के साथ साथ ऐसे लोगों को सलाखें के भीतर किया जा रहा है। ताकि इस तरह के लोगों को नशे की लत ना लगा पाए और आम जनता इस तरह के लोगों से परेशान ना हो सके। साथ ही अमन चेन से बिना डर भय से लोग घूम फिर कर सके। शराब बंदी और शराब बिनष्टीकरण पुलिस प्रशासन की एक बड़ी मुहिम है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाना है और किया जा रहा है।

प्रीतम कुमार
कोशी की आस@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

- Advertisement -