मधेपुरा : विभिन्न गांव में काली पूजा संपन्न होने पर श्रद्धालुओं ने दी माँ काली को नम आंखों से विदाई

0
139
- Advertisement -

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड के विभिन्न गांव में काली पूजा संपन्न होने पर श्रद्धालुओं ने माँ काली को नम आंखों से विदाई दी। प्रतिमा विसर्जन के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही। प्रखंड के चौसा बस्ती, अरजपुर गौठ, अरजपुर बसैठा, लौआलगान, सहित अन्य जगहों कोरोना काल में भी काली पूजा दो दिनों तक हुई।

- Advertisement -

इन पूजा स्थलों पर पूजा के दौरान नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाच, लौक नृत्य में कई कलाकरों किया जाता था, लेकिन कोविड19 को ध्यान में रखतें हुए एवं सरकार के नियमों को देखते हुए इस बार किसी प्रकार के संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया।

मेला कमेटी ने निर्णय लिया कि इस बार कोरोना काल में सरकारी गाईडलाईन नियम से मेला लगाया जाय तथा पूजा संपन्न किया गया। इस मौके पर काली पूजा समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया सूर्यकुमार पटवें चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि सचिन उर्फ बंटी पटवें, पूर्व मुखिया श्रवण पासवान शिक्षक राजेश पासवान शिक्षक रिपेश पासवान, डीलर मनोज यादव मनोज पासवान, अरविंद यादव सहित कई गणमान्य लोगों के द्वारा विसर्जन को संपन्न करवाया गया।

राहुल यादव
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -