युवती को न्याय दिलाने, सैकड़ों युवाओं ने निकाला जुलूस एवं मुरलीगंज प्रशासन का किया पुतला दहन

0
94
- Advertisement -

मधेपुरा जिला अंतर्गत मुरलीगंज के बेंगा नदी पर बने रेलवे पुल के निकट नदी में मिले युवती के शव का अब तक तफ़्तीश नहीं हो पाई। उक्त घटना से आक्रोशित सैकड़ो युवाओ ने प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया एवं मुरलीगंज के दुर्गा मंदिर चौक पर प्रशासन का पुतला दहन किया।

- Advertisement -

इस आक्रोश मार्च में सैकड़ों युवाओ ने नारे में कहा जा रहा था जस्टिस फ़ॉर ऋतिका। प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी किया जा रहा था। आपको बताते चले कि वार्ड पार्षद की पुत्री ऋतिका के रहस्यमय मौत के जांच के लिए घटनास्थल पर डीएम, एसपी व डीएसपी पहुँचे, फिर भी अब तक इस मामले की गुत्थी नही सुलझ पाई।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों 12 दिसंबर की सुबह नगर पंचायत क्षेत्र के बैंगा नदी रेलवे पुल के नीचे से नपं वार्ड 11 के पार्षद अरविंद कुमार उर्फ डिम्पल पासवान की छोटी पुत्री ऋतिका कुमारी 18 वर्ष की शव बरामद हुई थी।

जगदीप कुमार
कोशी की आस@मधेपुरा

- Advertisement -