DM के सख्तआदेश के बाद हरकत में आई मधुबनी पुलिस।

0
221
- Advertisement -

मधुबनी के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवर द्वारा लॉक डाउन के अनुपालन को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन पर भी उनके द्वारा जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि जो भी लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करे, उससे सख्ती से पालन कराया जाएगा। बिना किसी अनावश्यक कार्य या घूम रहे लोगों पर कार्यवाई का भी निर्देश दिया गया।

इस आदेश के बाद मधुबनी पुलिस फिर से एक बार हरकत में आई और नियम का पालन करवाने के लिए अपने कार्य मे जुट गए। बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देश में दोपहर के बाद सब्जी व किराना दुकानों पर सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन करने, अनावश्यक रूप से सड़कों पर घूमने वालों पर पूर्णतया रोक लगाने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी करवाए का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस के एक्शन में आने के बाद सड़क पर सन्नाटा देखा जा सकता है।

- Advertisement -

ज्योतिष देव
कोशी की आस@मधुबनी-अररिया

- Advertisement -