मधुबनी: राजनगर पुलिस ने लॉकडौन में बिना जरूरत घर से बाहर निकलने पर लोगों को जागरूक किया

0
80
- Advertisement -

पूरा देश लॉकडौन के दौर से गुजर रहा है और लॉकडौन अपने अंतिम चरण में है हलांकि अभी लॉकडौन को बढ़ाये जाने की घोषणा भारत सरकार के द्वारा नहीं की गई है। इस बीच पुलिस द्वारा लोगों को बिना मतलब बाहर निकलने के लिए मना करने का सिलसिला 24 मार्च से ही चालू है। लेकिन हम आमलोग भी बाहर निकलने की आदत से बाज नहीं आते।

इसी कड़ी में मधुवनी राजनगर में पुलिस ने लॉकडाउन के बावजूद सड़क पर घूम रहे लोगों को करोना वायरस के बारे में जागरुक किया और लोगों को घर में रहने की चेतावनी दी। शहर में पुलिस काफी चौकस नजर आ रही है। राजनगर में अभी तक इक्का-दुक्का ही लोग नजर आए। वहीं राजनगर के गांधी चोक,चिचरी,चौक,भट्ठी चौक आदि जगह पे लॉकडाउन के बीच प्रशासन ने सभी को स्पष्ट हिदायत दी है। उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी कीमत पर एक साथ ज्यादा लोग इकट्ठे न हो पाए और लॉकडौन का सही रूप में पालन करें ।

- Advertisement -
- Advertisement -