नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो एवं एरियब सॉल्यूशन राजनगर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा सराहनीय कार्य।

0
148
- Advertisement -

ज्योतिष देव
कोशी की आस@मधुबनी

जिले में नेशनल क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो (NCIB) एवं एरियब सॉल्यूशन (ARIYAB Solution) राजनगर द्वारा युद्ध-स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने में आम जनमानस को सहयोग करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

- Advertisement -

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दौरान NCIB के बिहार इकाई के अधिकारी राहुल कुमार दास एवं ARIYAB Solution राजनगर द्वारा मधुबनी, राजनगर, भगवानपुर, खुटौना तक जरूरतमंद लोगों तक एवं लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी एवं कर्मी के बीच पानी के बोतलों का वितरण किया गया।

उक्त कार्य में रंजित कुमार, लक्ष्मी कुमार, रोहित वर्मा आदि मौजूद थे। मौके पर NCIB एवं ARIYAB Solution राजनगर के द्वारा बताया गया कि आगे भी जरूरतमंद लोगों तक जो भी जरूरी सेवाएं होंगी, वो हमलोग मुहैया करने का प्रयास करेंगे।

- Advertisement -