राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो एवं एरियन सॉल्यूशन के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों को मदद।

0
28
- Advertisement -

ज्योतिष देव
कोशी की आस@अररिया

जिले के नरपतगंज निवासी राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो के अधिकारी राहुल कुमार दास लॉकडाउन के दौरान मधुबनी में हैं और वे वहीं के क्षेत्रीय युवाओं के साथ मिलकर लॉकडाउन बीते चार दिन से जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगे हैं।

- Advertisement -

उसी क्रम में राष्ट्रीय अपराध जाँच ब्यूरो औऱ एरियन सॉल्यूशन के द्वारा कल राजनगर एवं बाबूबरही के जरूरतमंद ग्रामीणों एवं लॉक डाउन के पालन करवाने को तैनात सुरक्षा कर्मियों को जरूरत की सामानों (पानी का बोतल, बिस्कुट, फ्रूटी) का वितरण किया गया। मौके पर एरियन सॉल्यूशन के रंजीत कुमार, रोहित वर्मा, लक्ष्मी कुमार, विकाश कुमार आदि मजूद थे।

- Advertisement -