वर्तमान संकट के मद्देनजर झहूरी मेला न लगाने का निर्णय- मेला कमेटी

0
46
- Advertisement -

आज झहूरी मेला कमेटियों का बैठक किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के अपर राज्य निर्देशक मनीत कुमार कानू उपस्थित रहे। इस बैठक में कमेटियों के द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष झहूरी मेला नहीं लगाने का निर्णय लिया गया।

मनीत कुमार कानू ने कहा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार के द्वारा जो लॉक डाउन लगाया गया है, उसका पालन सभी नागरिकों को करना अनिवार्य है क्योंकि यह लॉक डाउन आपके हित में हैं और सभी से अपील करते हैं कि आप सभी अपने अपने घरों में रहें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखें। इस बैठक में उपस्थित झहूरी मेला कमेटी के अध्यक्ष गोप बंधु गोई, सचिव रजनीश कुमार गोइत और उपाध्यक्ष उदय कुमार ठाकुर आदि शामिल थे।

- Advertisement -

राहुल वर्मा
कोशी की आस@मधुबनी

- Advertisement -