- Advertisement -
विवेक कुमार यादव
कोशी की आस@मुंगेर
- Advertisement -
प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र लकड़ी गोला जुबली कुआं बेकरपुर मुंगेर की बीके चंद्रा दादी के नेतृत्व में बीके राजकुमार भाई के घर पर 84वां महाशिवरात्रि के उपलक्ष में संस्था की ओर से चित्र प्रदर्शनी सेट लगाया गया।
साथ ही उन सभी चित्रों के बारे में समझाया गया इसके बाद मुरली सुनाई गई और सभी भाई एवं बहनों के साथ शिव का झंडा फहरा कर कार्यक्रम को संपन्न किया गया मौके पर शंकर भाई कृष्णा बहन मीणा बहन चंपा बहन साधना बहन ज्योति बहन आदि उपस्थित थी।
- Advertisement -