लखीसराय जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इंफॉमेशन सिस्टम पर आशा व एएनएम के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के बारे में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया परिवार नियोजन को लेकर 12 प्रकार की स्थायी व अस्थायी सामाग्रियां मौजूद हैं। इनमें कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, माला एन व अन्य सामाग्री शामिल हैं। प्रखंड स्तर पर पोर्टल के माध्यम से इन सामग्रियों की उपलब्धता के बारे में जानकारी फीड की जानी है. इसके साथ ही प्रखंड स्तर से इन सामाग्रियों के बारे में आवश्यक मांग की सूचना मिल सकेगी. प्रखंड स्तर पर परिवार नियोजन की सामग्रियों की मांग की आपूर्ति आसानी से हो सकेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन सामग्रियां उपलब्ध हैं या नहीं अथवा उसके भंडार की स्थिति को जानते हूए एक प्रखंड से दूसरे प्रखंड इन सामग्रियों को स्थांतरित भी किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया इस ऑनलाइन प्रणाली से परिवार नियोजन सामग्रियों की जरूरत के संबंध में सही रिपोर्टिंग की जा सकेगा। प्रशिक्षण दे रहे केयर इंडिया के फैमिली प्लानिंग कॉर्डिनेटर अनुराग गुंजन ने बताया परिवार नियोजन के लिए 12 तरह की स्थायी व अस्थायी विकल्पों का भारत सरकार के स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। लॉजिस्टिक मैनेजमेंट में सुधार लाने के लिए आॅनलाइन सिस्टम लांच किया गया है. इसको लेकर रिफ्रेशर ट्रेनिंग दिया गया है. इसका फायदा प्रखंड, जिला, राज्य व केंद्र स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की परिवार नियोजन ईकाई के पदाधिकारी सामग्रियों की उपलब्धता, उसकी अवधि व अन्य संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर हो रहे कार्यों का अनुश्रवण कर सकेंगे। इस मौके पर प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक नुसरत परवीन, ब्लॉक मैनेजर निवेदिता नायक, आशा ब्यूटी कुमारी, आशा कुमारी व अन्य मौजूद थे।