आज दिनांक 12 फरवरी 2020 दिन बुधवार को बजरंगवली स्थान भवन, नयागाव, जमालपुर, मुंगेर में नोन ओवन टेक्सटाईल्स मेन्यूफेक्चर ऐण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें श्री चौरसिया ने कहा कि बिहार सरकार ने राज्य में सिर्फ पेपर पर ही पॉलिथीन प्रतिबंध लगा रखा है, जमीनी स्तर पर पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग खुलेआम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पॉलिथीन माफिया इसकी कालाबाजारी कर करोड़ों रुपया का जीएसटी की चोरी कर सरकार के राजस्व की नुकसान करने का काम कर रहे है। कई बार विभाग को भी लिखित शिकायत पर कोई कारवाही नहीं हो रही है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब हमलोग ही पॉलिथीन की माफियाओ के भंडारण के स्थान को चिन्हित कर जिला प्रसाशन को जनहित में सुचित करने का काम करेंगे। चूँकि पॉलिथीन से वातावरण दूषित हो रहा है, जानवर इसे खाकर काफी मात्रा में मर जा रहे है और नालियाँ भी जाम हो रही है नालिया जाम होने से महामारी फैलने की आशंका राज्य में बनी रहती है। हमलोग सभी मिलकर जनहित में जन-जागरुक करने का भी काम करेंगे।
बैठक में अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौरसिया महासचिव शंभू शर्मा, सयुक्त सचिव मो अली मंगेर, विनय जसवाल पूर्णिया, राजेश बजोरिया भागलपुर, सचिन कुमार हाजीपुर, अमिनेश कुमार मोतिहारी, दीपक कुमार मुजफ्फरपुर और अन्य सदस्य यमुना प्रसाद रक्सौल, अभिनाश कुमार, अमरदीप, बिपुल बिहारी वगेरह उपस्थित हुए है।बैठक की समाप्ती कोषाध्यक्ष मदन झा ने की।
विवेक कुमार यादव
कोशी की आस@मुंगेर