प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के मुंगेर इकाई की ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न

0
65
- Advertisement -

मुंगेर : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की एक ऑनलाइन मीटिंग बीती रात, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्यामल अहमद के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। इस ऑनलाइन मीटिंग में मुंगेर ज़िले से दर्ज़नो स्कूलों के प्रबंधकों व प्रचार्यों ने हिस्सा लिया। मीटिंग में वर्तमान समय में covid महामारी से उत्पन्न संकट के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों को हो रही परेशानी पर चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी स्कूल प्रबंधनों को यह भरोसा दिलाया कि हर विकट परिस्थितियों में संस्था के प्रत्येक सदस्य एक दूसरे के साथ खड़े हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ज़िला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय कमिटी का गठन शीघ्रातिशीघ्र करने का भी आदेश दिए।

अलग अलग विद्यालयों के प्रबंधकों ने अपनी-अपनी समस्या राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखी। मुंगेर से इस ऑनलाइन की मीटिंग का नेतृत्व मुंगेर ज़िला वर्तमान अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने की। आने वाले समय में भी इस तरह की मीटिंग की जाती रहेगी।

- Advertisement -

विवेक कुमार यादव
कोशी की आस@मुंगेर

- Advertisement -