नीतीश कुमार सिंह
कोशी की आस@मुंगेर
जिले के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर के घर से अवैध हथियार और गोलियां बरामद की है। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि कासिम बाजार थाना अंतर्गत नवटोलिया बिंदवारा निवासी सावन देवा के घर अवैध हथियार रखे जाने और अपराधियों के जमावड़े की सूचना मिली थी। प्राप्त सूचना के बाद छापामारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया। सावन देवा के घर की गई छापामारी के दौरान दो डबल बैरल बंदूक, दो देशी कट्टा और 10 गोलियां बरामद की गई हैं।
सदर एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में गठित टीम में कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार और जिला आसूचना इकाई की टीम कार्रवाई में शामिल रहे। सावन देवा से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जमीन पर अवैध कब्जे के खेल में भी यह शामिल था तथा हथियारों का इस्तेमाल जमीन पर अवैध कब्जे के लिए किया जाता था। प्रॉपर्टी डीलिंग में हथियार के बल पर जमीन से जुड़े लोगों को डराने धमकाने में भी सावन देवा का नाम आया था और कई विवादित जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले में भी इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
अपराधिक इतिहास रहा है सावन देवा का:
गिरफ्तार अभियुक्त सावन देवा पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हो चुके थे तथा इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विवादित भूखंडों पर कब्जा करने का इसने एक बड़ा सिंडिकेट बना रखा था तथा इसे कई लोगों का संरक्षण भी प्राप्त था। पुलिस इसके नेटवर्क में शामिल दूसरे लोगों की संलिप्तता के बिंदु पर भी जांच कर रही है। कासिम बाजार थानाध्यक्ष को गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने और स्पीडी ट्रायल चलाने का भी निर्देश दिया गया है।