- Advertisement -
मुजफ्फरपुर: कांटी थाना अंतर्गत एनएच 28 के सरमसपुर में आज तड़के पांच बजे यूपी के फैजाबाद से आ रही एक स्कॉर्पियो और ट्रेक्टर में जोरदार टक्कर हो गई जिससे ट्रैक्टर सवार एक मजदूर समेत 13 लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि स्कॉर्पियो पर 12 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि मृतकों में अौराई प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी थाना क्षेत्र के लोग शामिल हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार फैजाबाद से होली में शामिल होने हथौड़ी आ रहे थे जो कि भवन निर्माण कार्य में जुड़े हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही डीह जीवर में मातमी सन्नाटा पसरा है। हादसे के बाद एनएच 28 पर दोनों ओर गाडि़यों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
- Advertisement -
- Advertisement -