बेखौफ अपराधी ने अधिवक्ता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

0
230
- Advertisement -

नालंदा जिले के सो सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ले में बेखौफ अपराधियों ने दिन के उजाले में घर में घुसकर अपराधियों ने किया तांडव, घटना को अंजाम दिया।दिनदहाड़े अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। सरेआम हुई गोलीबारी की घटना की जानकारी के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई।

सूचना मिलते ही नालंदा के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार, एसडीपीओ इमरान परवेज, सो सराय थानाध्यक्ष सहित थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई है। परिजनों के मुताबिक अपराधी अधिवक्ता के घर में घुसकर काफी करीब से उनके सिर में गोली मारी है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता राजेश कुमार यादव अपने घर पर बैठे हुए थे। इसी दौरान दो की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने बगैर समय गवाएं सीधे अधिवक्ता के सिर पर काफी करीब से गोली दाग दी।

- Advertisement -

पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक राजेश यादव लैंड ब्रोकर का भी काम करते थे। नालन्दा पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि अपराधियों के तह तक जाने के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम मौके पर बुलाया है। इस घटना के बाद एसपी के निर्देश पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया है कि मृतक के परिजनों से पूछताछ चल रही है। निकट भविष्य में वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

- Advertisement -