विहान सिंह राजपूत
कोसी की आस@नवगछिया।
पुलिस जिले में बाइक चोरी की अपराध लगातार बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी निवासी किसान मनोज प्रसाद सिंह की हीरो एचएफ डीलक्स बाइक चोरी हो गई है, जिस बाबत उन्होंने परबत्ता थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। चोरी की घटना के संबंध में किसान ने बताया कि वह सोमवार की दोपहर 12.30 बजे तेतरी दुर्गा स्थान के समीप कलबलिया स्टेट बोरिंग के समीप सड़क के किनारे हीरो बाइक BR10 W 5602 खड़ी कर अपने खेत में लगल में लगे फसल देखने गए थे। वापस दिन के ही 2.30 बजे जब लौटकर आए तो बाइक को जहां खड़ी कर गए थे, वहां नहीं था। संध्या तक खोजनें पर बाइक नहीं मिला, इसके बाद परबत्ता थाने में बाइक चोरी की आवेदन देने पहुंचे। परबत्ता थाने में 7 जनवरी मंगलवार को बुलाया गया, जहां मंगलवार को उन्होंने अपने बाइक चोरी के मामले में आवेदन दिया है। किसान ने बताया कि बाइक ही उनका एक बड़ा साधन था जिसके चोरी होने से अब उन्हें काफी समस्या उत्पन्न हो गई है ।
बताते चलें कि आए दिन नवगछिया में बाइक चोरी की घटना हो रही है, पुलिस जिला में बाइक चोरों का आतंक इन दिनों चरम पर है।