पटना: बिहार में सार्वजनिक आयोजनों पर कुछ दिनों के लिए रोक लगा दी गई है। कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करने के बाद यह निर्देश पदाधिकारियों को दिया है। इसके साथ ही 5 अप्रैल से खुलने वाले स्कूल-कॉलेज और कोचिंग स्थान अब 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने बैठक में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को स्कूलों को बंद रखने की सलाह दी थी। जिसके बाद ही स्कूल-कॉलेजों को 11 अप्रैल तक के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है।
वहीं बढ़ते कोरोना को देखते हुए श्राद्ध में अधिक से अधिक 50 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी गई है। तो साथ ही बसों में क्षमता से आधी सवारी बैठाने की इजाजत इस उच्चस्तरीय बैठक में ली गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से की अपील की है कि सरकार की गाइडलाइन का जरूर पालन करें और दो गज दूरी मास्क है जरूरी का जरूर पालन करें। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि सार्वजनिक आयोजनों को फिलहाल स्थगित करें।
स्पेशल डेस्क
कोशी की आस@पटना