विवेक कुमार यादव
कोशी की आस@पटना
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जैसा कि आप सभी को मालूम है भारत ही नही पूरा विश्व कोरोना वायरस से ग्रसित है और इसके रोकथाम के लिए प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि कल दिनांक 20 मार्च (शुक्रवार) को प्रातः 10:30 बजे एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय जमील कंपाउंड समनपुरा, राजा बाजार, पटना के पास वाले सलम क्षेत्र (मेहंदी नगर) में साबुन एवं अन्य उपयोगी किट का वितरण किया जाएगा।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद ने बिहार के एसोसिएशन से जुड़े सभी 38 जिलों के अध्यक्षों एवं भारत के 28 राज्यों के अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में एसोसिएशन की एक टीम बनाकर कोरोना वायरस से बचाव हेतु 5 लाख साबुन एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण जरूरतमंदों के बीच 20 मार्च से 1 सप्ताह तक विभिन्न इलाकों में किया जाएगा ताकि इस खतरनाक बीमारी से बचने के लिए आम जनमानस जागरूक हो सके।