“अन्तरर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस” के अवसर पर ऑनलाइन वार्षिक सभा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

0
29
- Advertisement -

पटना : दिनांक 01 अक्टूबर 2020 को पटना वरिष्ठ् नागरिक संघ एवं संन्यास आश्रम के तत्वााधान में ‘अन्तरर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस’ के अवसर पर जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन वार्षिक सभा सह ‘वरिष्ठ नागरिक जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेट्री एवं इलेक्शन कमीशन की इंडिया के पीडब्लयूडी मुंगेर आइकॉन हरिमोहन सिंह ने भी हिस्सा। इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य आयुक्त निशक्तता डॉ 0 शिवाजी कुमार थे। प्रोग्राम का संचालन संदीप कुमार एवं सुगंध नारायण सिंह कर रहे थे एवं अध्यक्षता संतोष कुमार सिन्हा कर रहे थे।

- Advertisement -

कार्यक्रम में मुंगेर के हरिमोहन सिंह ने कहा कि आज हमलोग जहां भी हैं अपने पूर्वजों के कारण ही हैं, हमें हमेशा उनका सम्मान करना चाहिए, उनसे हमलोग काफी कुछ जीवन में सीखते हैं, उनसे मिली सीख को अगर हम अपने जीवन में अमल करते हैं , तो बड़ी सफलता मिलती है। उनका जीवन अनुभव हम युवाओं को बहुत बड़ी सीख देती है। आप सबों से खासकर युवाओं से अपने घर, समाज के वृद्ध जनों का आदर-सम्मान करने एवं उनकी हमेशा यथासंभव मदद करने को लेकर उन्होंने अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के वरिष्ठ नागरिक एवं समाज सेवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से एक बेहतरीन समाज के निर्माण की सीख दी गई।

विवेक कुमार
कोशी की आस@पटना

- Advertisement -