पाटलिपुत्र के विवि शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।विवि शिक्षकों को सितंबर के माह से ही उन्हें नए वेतनमान मिल जायेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा राशि भी जारी कर दी गयी है। पीपूता के कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि निदेशक द्वारा लंबित वेतनमान की राशि जारी करने की बात कही गयी है।
श्री तिवारी ने साथ ही कहा कि उनके द्वारा आगे बताया कि विवि के शिक्षकों के लिए नया वेतनमान दिया जायेगा। पीपूता के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर ख़ुशी प्रकट करते हुए कहा है कि वेतन के अभाव से विवि के शिक्षकों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों के साथ-साथ उनके परिजन भी इससे परेशान हैं। बच्चों की पढ़ाई तक में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पाटलिपुत्र के शिक्षक इस मुद्दे को लेकर नाराज थे। उनके अंदर इसको लेकर काफी रोष था। मई माह से ही उनका वेतन लंबित था जिसकी वजह से वे काफी परेशान थे और रोष में भी थे। पाटलिपुत्र के विवि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने लंबित वेतन के मसले को लेकर उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी से भी मुलाकात की थी।