प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ।
सदर क्षेत्र के रानीबाडी़ से एक 45 वर्ष व्यक्ति के द्वारा एक चौदह वर्षीय बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने बताया कि चौदह वर्षीय बच्ची ने चाइल्ड लाइन के 1098 पर सूचना दिया कि मैं जब स्कूल जाती हूँ, तो एक 45 वर्षीय व्यक्ति मुझे रास्ते में छेड़ता है और गाली गलौज करता है।
उक्त मामले को लेकर सोमवार को चाइल्ड लाइन पूर्णिया कि एक स्पेशल टीम बच्ची के घर पहुंची। तो बच्ची ने अपनी पूरी आप बीती चाइल्ड लाइन को बताया। चाइल्ड लाइन की स्पेशल टीम ने बच्ची से गहन पूछताछ की, साथ ही एक लिखित आवेदन लिया। उन्होंने बताया कि शंभू पटेल जो कि शीशाबाडी़ के राईस मील में काम करता है, बच्ची के स्कूल जाने के दौरान छेड़छाड़ करता है। चाइल्ड लाइन को मिले आवेदन के अनुसार शुभू पटेल को खोजने जब चाइल्ड लाइन की टीम उनके घर पर गयी तो वह वहाँ से फरार हो गया है। फिलहाल चाइल्ड लाइन की प्रोपर नजर उनपे बनी हुई है, जैसे ही उनके आने की सूचना चाइल्ड लाइन को मिलती है। चाइल्ड लाइन पुलिस के सहयोग से वहाँ पहुंच कर उसके ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कारवाई करने की पहल करेगी। वहीं बच्ची को फिलहाल चाइल्ड लाइन के संरक्षण में कल स्कूल भेजा जाएगा ताकि उस बच्ची की पढा़ई बाधित न हो। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव और खुश्बू रानी मौजूद थी।