पूर्णियाॅं पुलिस को आज उस समय अत्यंत महत्त्वपूर्ण कामयाबी हासिल हुई जब उसने अन्तर राज्यीय गिरोह के 05 स्मैक तस्करों को 480 ग्राम स्मैक (Brown sugar) के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों से घटना में प्रयुक्त दो चार चक्का वाहन भी जप्त कर लिया गया।
उक्त संबंध में पूर्णियाँ पुलिस द्वारा दी गई जानकारी निम्न है-
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः:-
1. गौतम साह पिता-रामचन्द्र साह साकिन-सुभाषपल्ली दालकोला, थाना दालकोला जिला उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)।
2. कालीचरण साह पिता-स्व0 देवनारायण साह साकिन-दालकोला थाना दालकोला, जिला-उत्तर दिनाजपुर(पश्चिम बंगाल)।
3. अब्दुल रहीम उर्फ अर्जुन कुमार पिता-हसनैन आलम साकिन सिरौल थाना-बलिया बेलैान जिला कटिहार।
4. गोबिन्द कुमार महतो उर्फ गोविन्दा उर्फ कलुवा पिता-स्व0 राजकुमार महतो साकिन बरसौनी थाना डगरूआ जिला पूर्णियाॅं।
5. विनोद कुमार माली पिता भालचन्द माली साकिन फुलवरीया थाना कसवा जिला-पूर्णियाॅ।
बरामदगी:-
1. कुल-480 ग्राम स्मैक (Brown sugar)
2. स्वीफ्ट कार निबंधन संख्या-WB 74AG 0929
3. एम्बेस्डर कार निबंधन संख्या-WB 60A 3684
4. मोबाईल फोन-04
प्राथमिकीः-
कसवा थाना कांड संख्या-181/20,दिनांक-24.12.2020,धारा-8/21 /22(B) NDPS Act
घटना क्रम की संक्षिप्त विवरणी:-
स्मैक के खरीद बिक्री तथा पूर्णियाॅ जिला में इसके दुष्प्रभाव को रोकने के लिए श्री विशाल शर्मा (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री आनंद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके सदस्य पु0अ0नि0 मिथिलेष कुमार, थानाध्यक्ष के0नगर थाना,पु0अ0नि0 चंदन कुमार ठाकुर, थानाध्यक्ष कसवा थाना, पु0अ0नि0 नीरज कुमार, तथा पु0अ0नि0 मुकेष कुमार मंडल, तकनीकी शाखा के सि0/12-रोहित कुमार, सि0/712-सरोज कुमार आदि थे। गठित पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा कसवा रेलवे स्टेषन के निकट स्मैक की तस्करी में प्रयोग होने वाली पश्चिम बंगाल नंबर की दो गाड़ी जिसका निबंधन संख्या-ॅWB 74AG 0929 एवं निबंधन संख्या-WB 60A 3684 की घेराबंदी कर पाॅंच स्मैक तस्करों को पकड़ा गया तथा विधिवत तलाशी के क्रम में 1.विनोद माली के पास से 105 ग्राम Brown sugar 2. गोाविन्द कुमार महतो उर्फ गोविन्दा उर्फ कलुवा के पास से 150 ग्राम एवं मारुति swift car no- WB74AG 0929 के डिक्की से 100 ग्राम ब्राउन सुगर एवं एम्बेसडर कार निबंधन संख्या-ॅWB 60A 3684 के डिक्की से 125 गा्रम कुल-480ग्राम ब्राउन सुगर बरामद किया गया तथा 1. गोतम 2. अब्दुल रहीम 3. गोबिन्द कुमार एवं तस्कर 4. काली चरण साह के पास से 01-01 मोबाईल फोन बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति में बताया गया कि उनके द्वारा स्मैक/Brown sugar का खरीददारी पष्चिम बंगाल के मालदा जिला से किया जाता है तथा महॅंगें कीमत में सीमांचल क्षेत्र के तस्कर को मुहैया करावाते हैं। उल्लेख्नीय है कि स्मैक के आदी युवक अपने नशा के लत को पुरा करने के लिए पहले घर से पैसे सामान आदि की चोरी करते हैं और बाद में अपराध का रास्ता पकड़कर लूट एवं छिनतई जैसे घटनाओं को भी अंजाम देने लग जाते हैं ।
विधिसम्मत कारवाई पूर्ण करते हुए बरामद सामनों को विधिवत जप्त किया गया तथा पाॅंच अपराधकर्मियों को गिरफतार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इस धंधे में संलिप्त अन्य अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध साक्ष्यानुसार अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ