पूर्णियाँ : आठ वर्षीय बच्चे ने डॉक्टर पर घर में झाडू-पोछा, बर्तन आदि तथा मारपीट का लगाया आरोप।

0
88
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह

कोसी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -

चाइल्ड लाइन के संपर्क सूत्र 1098 पर अशोक मलिक द्वारा सूचना दी गई कि एक भटका हुआ बच्चा रेणु पार्क के पास मिला है। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन पूर्णिया की टीम मौके पर पहुंच कर सबसे पहले बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर चाइल्ड लाइन कार्यालय लाई। चाइल्ड लाइन पूर्णिया की स्पेशल टीम द्वारा जब बच्चे की काउंसलिंग की गयी तो बच्चे ने चौंकाने वाले खुलासे किये। बच्चे ने बताया कि मेरी उम्र आठ वर्ष है। मैं बेगुसराय का रहने वाला हूँ, मेरी उम्र जब पांच वर्ष थी, तभी पूर्णिया के दन्त चिकित्सक डाक्टर सहवाज करीम मेरे घर गये और मेरी मां को पढा़ने के नाम पर मुझे वहाँ से बुलवाया। तीन वर्ष पहले मुझे मेरी मां द्वारा एक दिन मुझे बेगुसराय से पूर्णिया जाने वाली बस पर बैठा दिया। जब बस पूर्णिया आई तो बस स्टैंड में पहले से खड़े डाक्टर सहवाज करीम मुझे लेकर अपने घर आए और मुझे घर में रखने लगे। कुछ दिन तक तो मुझे पास के आंगनबाड़ी केन्द्र में भेजा। उसके बाद वह मुझे अपने घर में रखकर सुबह आठ बजे उठा देते थे और रात के दस बजे मुझे सोने दिया जाता था। घर में झाडू पोछा, बर्तन माझना खाना बनाने का काम करवाने लगे।

बच्चे ने आगे बताया कि मैं जब किसी दिन खेलने के लिए बाहर चला जाता तो मुझे वहाँ से पकड़ कर लाते और जम कर मेरी पिटाई की जाती। बुधवार को मैं उसके यहाँ के कम्पाउन्डर के यहाँ गया था, झाडू पोछा करने के लिए। शाम मैं मुझे जैसे ही मौका मिला मैं अपना जैकेट और सर्ट लेकर वहाँ से फरार हो गया। वहाँ से निकलने के बाद मैं एक जगह पहुंचा और वहाँ पर खडे़ व्यक्ति से पूछा कि मुझे बेगुसराय वाली बस पकड़नी है तो वह लोग चाइल्ड लाइन वाले भैय्या को बुलाकर मुझे सौंप दिया। चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने बताया कि बच्चे द्वारा दिये गये बयान को दर्ज कर लिया गया है। और इसकी सारी आप बीती बाल कल्याण समिति पूर्णिया और श्रम संसाधन विभाग को देते हुए बच्चे को फिलहाल बाल गृह पूर्णिया में आश्रय दिलवाया गया है। आगे की कारवाई बाल कल्याण समिति, श्रम संसाधन विभाग और चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा की जा रही है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, मिथिलेश कुमार और मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -