प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@बनमनखी,पूर्णिया
जिले के बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेलवे स्टेशन दुर्गा मंदिर परिसर में दशहरा मेला के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अष्टमी से चलाये जा रहे सेवा शिविर के अंतिम दिन प्रदेश संगठन मंत्री डा. सुग्रीव कुमार शामिल हुए। उपस्थित कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं को संबोधित करते डा. सुग्रीव कुमार ने कहा कि बनमनखी के दशहरा मेला में विद्यार्थी परिषद के सेवा शिविर की चर्चा प्रांत स्तर पर होती है। मेरा सौभाग्य है कि सेवा कार्य में मुझे शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है। इसमें दो राय नहीं है कि विद्यार्थी परिषद का सेवा शिविर सराहनीय एवं रचनात्मक कदम है। हम निवेदन करना चाहेंगे कि पर्यावरण बचाने के प्लास्टिक का प्रयोग यथासंभव कम करें और हो सके तो बिल्कुल नही करें।
उन्होंने आगे कहा कि आज ही के दिन 1925 को मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट फाॅर सेवा के माध्यम से देशभर में धार्मिक आयोजनों और विपदा की घड़ी में सेवा कार्य करती है। बनमनखी के कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य में उत्साह सराहनीय है एवं समाज में विद्यार्थी परिषद के सेवा पर विश्वास बना है।
मौके पर जीएलएम काॅलेज बनमनखी के प्रधानाचार्य डा. अनन्त प्रसाद गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का दशहरा के मौके पर सेवा शिविर विगत 30 वर्ष से निरंतर जारी है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए कार्यकर्ता हमेशा तत्पर और नि:स्वार्थ भाव सेवा कार्य करती है, यही विद्यार्थी परिषद की पहचान है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री कुमार गौरव कर रहे थे। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाष कुमार, प्रदेश सह मंत्री शशि शेखर कुमार, आरएसएस के खंड कार्यवाह संतोष मुखिया, विश्वविद्यालय संगठन मंत्री राजेश श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार रजक, जिला संयोजक अभिषेक आनंद, जिला कार्यसमिति सदस्य मंगल कुमार, समाजसेवी संतोष चौरसिया, आरएसएस के सह नगर कार्यवाह नीरज कुमार, नगर सह मंत्री सिकंदर कुमार चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, काॅलेज अध्यक्ष साजन कुमार, काॅलेज मंत्री प्रह्लाद कुमार अमर, नितेश कुमार सहित सैंकड़ों गणमान्य शामिल हुए।