- Advertisement -
जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत बहोरा पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि जवाहर मुर्मू द्वारा विभिन्न वार्डों में विगत 3 दिनों से मास्क, साबुन एवं ग्लव्स का वितरण किया जा रहा है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति बाहुल्य इस पंचायत के विभिन्न वार्डों में मुखिया प्रतिनिधि घूम-घूम कर वैश्विक वायरस से बचाव संबंधी उपाय के तहत लॉक डाउन के फैसले को मानने की अपील करते हुए पशु पालकों एवं कृषकों को शारीरिक दूरी बनाए रखकर चारा लाने एवं खेतों में पटवन करवाने की हिदायत भी दे रहे हैं।
सोमवार को स्थानीय पंचायत के वार्ड संख्या तीन में मास्क बांटते हुए उन्होंने बताया कि एक-दो दिन में पंचायत के विभिन्न वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, जो लॉक डाउन की अवधि तक प्रत्येक दिन होगा।
- Advertisement -
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ
- Advertisement -