पूर्णियाँ जिले के सरसी थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व संपन्न कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
स्थानीय थाना के एसआई एसएनए रिजवी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता इत्यादि मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से आपसी भाईचारा एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बकरीद पर्व मनाए जाने की अपील की। साथ ही आम लोगों से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की बात कही, जिससे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो तथा सामाजिक सद्भाव के साथ बकरीद पर्व मनाया जा सके।
बैठक में स्थानीय थाना के एसआई बीरेंद्र कबि, अखिलेश सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, चंद्र देव पासवान, अब्दुल रज्जाक, योगानंद ठाकुर इत्यादि व्यक्ति मौजूद थे।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ