प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
जिले के केनगर प्रखंड के बाल विकास परियोजना के सभागार में चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा एक बैठक सीडीपीओ संगीता कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कि गयी, जिसमें प्रखंड की सभी सेविकाओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चाइल्ड लाइन पूर्णिया भारत सरकार के महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। जिसका टोल फ्री नंबर 1098 है। अगर आप लोग किसी भी बच्चे को मुसीबत में देखते है तो आप इस नंबर पर फोन कर उसकी सूचना दे सकते है। अगर आपके आसपास कोई बच्चा काम करता हो, अगर किसी बच्ची की कम उम्र में शादी करवाया जा रहा हो, कोई बच्चा फेका हुआ मिले या किसी बच्चा का शोषण हो रहा हो तो आप ऐसे बच्चे की सूचना चाइल्ड लाइन को अवश्य दें ताकि चाइल्ड लाइन मौके पर पहुंच कर उस बच्चे की मदद कर सके।
वहीं चाइल्ड लाइन के समन्वयक संजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चाइल्ड लाइन बारह वर्ष से आपके शहर में कार्य कर रही है चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा अभी तक लगभग हजारों बच्चों की मदद करता आ रहा है। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि हर बच्चे को तन और मन से भी स्वच्छ बनाना पड़ेगा। क्योंकि हमारे बच्चे कुछ गलत लोगों की संगती में पड़ कर ऐसे ऐसे कुक्रमों को अंजाम दे रहे है कि हमलोग सोच में पड़ जाते है। इसलिए हमलोगों को मिलकर बच्चों के मन में चल रही गलत भावनाओं को निकालना पडे़गा। अंत में सीडीपीओ संगीता कुमारी ने सभी सेविकाओं को निर्देश दिया कि आप लोग चाइल्ड लाइन का टोल फ्री नंबर अपने अपने सेंटर में अवश्य लिखवाऐ। साथ ही बच्चों की समस्याओं को लेकर ज्यादा से ज्यादा फोन चाइल्ड लाइन को करने की बात कहीं। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक संजीव कुमार सिंह, मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, मिथिलेश कुमार, एल एस वंदना कुमारी, वर्षा कुमारी, चंदा कुमारी, रीतु सोनी के अलावे केनगर प्रखंड की सभी सेविका मौजूद थी।