पूर्णियाँ : भक्ति भाव से की जा रही है, विभिन्न स्थानों पर माँ शारदे की पूजा।

0
63
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

जिले के सरसी थाना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर शारदे की पूजा भक्ति भाव से की जा रही है। इस अवसर पर कई शैक्षणिक संस्थानों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है। सरसी स्थित प्रशांत कोचिंग सेंटर एवं सरस्वती शिशु मंदिर में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना की जा रही है।

- Advertisement -

समाजसेवी कृपा नाथ तिवारी द्वारा पूजा अर्चना के बाद मां शारदे के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच लंगर लगाकर खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया उनके द्वारा इस कार्य में मझुवा प्रेमराज पंचायत मुखिया राजीव रंजन उर्फ पिंकू साह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके अतिरिक्त हनुमान मंदिर स्थित मध्य विद्यालय, बालभारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसी एवं मध्य विद्यालय सरसी के छात्र-छात्राओं द्वारा धूमधाम से मां शारदे की पूजन किया जा रहा है।

- Advertisement -