पूर्णियाँ : भटका हुआ तीन वर्षीय बच्चा चाइल्ड लाइन को मिला, आवश्यक कागजी करवाई उपरांत परिवार को सौंपा।

0
42
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

जिले के केनगर थाना क्षेत्र के बनभाग चौक पर से सूचना के आधार पर चाइल्ड लाइन पूर्णियाँ ने एक तीन वर्षीय बच्चे को बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा बनभाग चौक पर रो रहा था। वहाँ के आसपास के लोगों ने बच्चे को अपने पास रखकर अगल बगल खोजबीन शुरू की परन्तु पता नहीं चला। तब जाकर चाइल्ड लाइन पूर्णिया को इसकी सूचना दी। चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चे का केनगर थाना में दर्ज कराते हुए बच्चे को चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया। बच्चा तीन वर्ष का होने की वजह से कुछ भी बता नहीं पा रहा था। बच्चे के मिलने की सूचना केनगर प्रखंड के आसपास के इलाके में चाइल्ड लाइन द्वारा वहाँ के जनप्रतिनिधियों को फोन पर दी।

- Advertisement -

वहीं बाद में मिली सूचनानुसार बच्चा परोरा गांव के चन्दन ऋषि का पुत्र है। तब जाकर बच्चे के अभिभावक सोमवार देर रात्रि पूर्णिया चाइल्ड लाइन कार्यालय आये। बच्चे की माँ प्रमिला देवी ने बताया कि बगल में शादी हो रहा था। इसी को लेकर वहाँ पर डीजे बज रहा था और मेरा बेटा उसी डीजे के पीछे-पीछे बनभाग चौक पर आ गया था और वहाँ से वह दुबारा अपने घर वापस नहीं गया। बच्चे की खोजबीन हमलोग दोपहर तीन बजे से कर रहे थे, परन्तु पता नहीं चल पाया था। वहीं बच्चे के मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति को देकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बच्चे को उसके अभिभावक को सौंपा गया और अभिभावक को चाइल्ड लाइन द्वारा हिदायत दी कि आगे से बच्चों का ख्याल रखें। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, खुश्बू चौधरी और मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

- Advertisement -