प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ
जिले में “चाइल्ड लाइन” द्वारा एक बैठक रजी गंज पंचायत के कनेला गांव में आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता मुखिया अनीता देवी ने की। इस बैठक में कनेला गांव के सभी महिलाओं ने भाग लिया। चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयूरेश गौरव ने संयुक्त रूप से बैठक का आगाज करते हुए बताया कि चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 के कार्य एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं भटके बच्चे लावारिस हालत में मिले, अगर कोई बच्चा या बच्ची मुसीबत में दिखे तो आप अपने मोबाईल से बस 1098 डायल कर इसकी सूचना चाइल्ड लाइन पूर्णिया को दें, ताकि समय रहते हुए चाइल्ड लाइन के सदस्य मौके पर पहुंच कर उस बच्चे की मदद कर सके।
उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही परवरिश योजना के बारे में भी बैठक में मौजूद ग्रामीणों को जानकारी दी और कहा कि अगर किसी के माता-पिता का देहांत हो गया है और वह अपने किसी रिश्तेदार के यहाँ रह कर पढ़ाई कर रहा है तो ऐसे बच्चों को बिहार सरकार द्वारा हर माह एक हजार रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। ताकि बच्चा अपनी पढ़ाई जारी रख सके। ऐसे बहुत सारी योजनाओं की जानकारी जो बच्चों के लिए केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है की जानकारी भी उनके द्वारा दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनीता देवी ने भी सभी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमलोग ज्यादा-से-ज्यादा फोन कर बच्चों से संबंधित मामलों की जानकारी चाइल्ड लाइन को देंगे ताकि मुसीबत में फसे बच्चों की मदद हो सके। इस बैठक में चाइल्ड लाइन के शहजादा हसन, मयूरेश गौरव, के अलावे मनोज ऋषि, अशोक कुमार एवं सैकड़ों ग्राम वासी उपस्थित थे।