पूर्णियाँ: चाइल्ड लाइन पूर्णियाँ द्वारा बच्चों को गुड टच और बेड टच के बाड़े में बताया गया

0
48
- Advertisement -

पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को पुलिस सप्ताह के अवसर पर चांदी पंचायत के सर्वोदय पुस्तकालय में चाइल्ड लाइन पूर्णिया द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। जिसमें चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों को गुड टच एंव बैड टच, कोमल फिल्म, बच्चों के चार मौलिक आधार, जे जे एक्ट आदि के बारे में बताया गया।

सर्वप्रथम चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने सभी बच्चों से परिचय करते हुए चाइल्ड लाइन के बारे में बताया । उसके बाद चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई रिश्तेदार आपको आपके प्राईवेट पार्ट को टच करता हो तो सबसे पहले टच कर रहे व्यक्ति के खिलाफ जोड़ से चिल्लाना है एंव उसके चुंगल से बच कर अपने माता पिता के पास भाग कर जाना है। और पूरी हिम्मत और निर्भीक होकर आप के साथ गलत कर रहे व्यक्ति के बारे में बताना है।

- Advertisement -

वहीं अगर किसी भी साथी के साथ इस प्रकार की घटना हो तो आप लोग चाइल्ड लाइन के 1098 पर फोन कर उसकी मदद कर सकते है। उसके बाद बच्चों को चाइल्ड लाइन के मयुरेश गौरव एंव रूबी साह ने देखभाल एंव संरक्षण वाले बच्चों के बारे में बताया कि अगर कोई भी बच्चा खोया हुआ मिले किसी बच्चे का शोषण हो रहा हो, या फिर कोई बच्चा किसी होटल या फिर ढा़बे में काम कर रहा हो। ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्ड लाइन को देने की अपील की। वहीं अर्पना विश्वास ने बच्चों को चार अधिकार जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार एंव सहभागिता का अधिकार के बारे में विस्तार से बताया ।

जय कृष्ण गुरूंग ने बेटी पर एक कविता सुनाई। अंत में बच्चों ने चाइल्ड लाइन एवं पुलिस पदाधिकारियों से कई सवाल जवाब पूछे। बारी बारी से उपस्थित पदाधिकारियों ने बच्चियों के सवालों के जवाब दिये। एक बच्ची ने चाइल्ड लाइन से सवाल किया कि अगर मैं भटक जाती हूँ और ऐसी जगह पहुंच जाती हूं जहाँ मुझे कोई जानने वाला नहीं है तो वहाँ हमारी मदद कौन करेगा।

इस सवाल के जवाब में चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने बच्ची के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उस वक्त आपकी मदद चाइल्ड लाइन जरूर करेगा। बस आपको किसी के भी मोबाईल से सिर्फ 1098 डायल कर अपनी बात चाइल्ड लाइन को बताना होगा। जगह की दुरी को देखते हुए संबंधित जिले के चाइल्ड लाइन के सदस्य आपके पास तीस मिनट के अंदर पहुंच कर आपकी समस्या का हल निकालेंगे। उन्होंने बच्चों से अपनी समस्या खुलकर पुलिस वाले को बताने के लिये प्रेरित किया। साथ ही कहा कि पुलिस हमलोगों के तरह के ही व्यक्ति है उनका भी परिवार होता है।

उनको भी हमलोगों की तरह भाई बहन एवं बच्चे होते है इसलिए आपलोगों को पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं है। और यह पुलिस सप्ताह भी इसलिए करवाया जा रहा है ताकि पुलिस को आप लोग अपने दोस्त की तरह मिले। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, मुकेश कुमार, रूबी साह, जय कृष्ण गुरूंग, प्रतिमा कुमारी , जगरनाथ, अर्पना विश्वास के अलावे इलाके के सभी बच्चे उपस्थित थे।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -