पूर्णियाँ : चोरी, डकैती तथा गृहभेदन करने वाला गिरोह पुलिस के गिरफ़्त में।

0
99
- Advertisement -

पूर्णियाँ के शहरी क्षेत्र में गृहभेदन और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक पूर्णिया विशाल शर्मा (भा0पु0से0) के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर आनंद कुमार पांडे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसके सदस्य शैलेश कुमार पांडे थानाध्यक्ष मधुबनी टीओपी और शहरी क्षेत्र के अन्य थानाध्यक्ष हैं। इस टीम के द्वारा छापेमारी कर रात्रि में शहरी क्षेत्रों में चोरी और डकैती एवं गृहभेदन करने वाले एक गैंग का उद्भेदन किया गया है तथा इसके चार सदस्यों को और साथ ही सोना खरीदने-बेचने वाले एक सुनार को भी गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम निम्न है:-

- Advertisement -

1. मिराज पिता अलाउद्दीन पता रानी पतरा थाना मुफस्सिल पूर्णिया।
2. विक्की कुमार पिता पुलकित स्वर्णकार साकिन बनमनखी पूर्णिया।
3. वैभव पिता बालकृष्ण साकिन बनमनखी पूर्णिया।
4. रीता देवी पति राजू मुखिया साकिन बनमनखी पूर्णिया 5. रकीब अंसारी उर्फ रोहित इब्राहिम आमटोला थाना मुफस्सिल पूर्णिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों पर प्राथमिकी:- मधुबनी थाना कांड संख्या 773 /20 दिनांक 27 .12.2020, धारा -399/ 402 /411 /412 /413 /34 IPC & 25(1-b)a/26/35 Arms Act. दर्ज किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, चार गोली, चांदी का सिल्ली एवं जेवर – सुनार की दुकान से लगभग 2 किलो 95 ग्राम इसके अलावा चांदी के जेवर 1 किलो 762 ग्राम एवं नकद रुपए 185000 जो कि इन अपराधियों के द्वारा विभिन्न चोरी, डकैती तथा गृहभेदन की घटनाओं से संग्रह किया गया था जिसे बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -