कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए, सब्जी बाजार का स्थान परिवर्तित

0
85
- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

जिले के बनमनखी प्रखंड अंतर्गत सरसी स्थित काली मंदिर के समीप लगने वाली सब्जी बाजार के स्थानों में परिवर्तन का निर्णय लिया गया है। अब सब्जी बाजार कोसी प्रोजेक्ट के खाली जगहों पर लगेगी। इसकी घोषणा प्रखंड विकास पदाधिकारी बनमनखी किशोर कुणाल द्वारा सोमवार को किया गया।

- Advertisement -

स्थानीय प्रबुद्धजनों ने अनुमंडलीय प्रशासन से यह मांग की थी कि स्थानीय सब्जी बाजार अत्यधिक संकीर्ण एवं भीड़भाड़ वाला स्थान है। जहाँ कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव हेतु सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा सकता तथा इसे किसी अन्य जगह लगाने की अपील की थी।

आमलोगों की मांग पर बीडीओ खुद सब्जी बाजार का निरीक्षण करने पहुंचे तथा विक्रेताओं को समझाते हुए यह निर्देश दिया की स्थानीय पुलिस प्रशासन की देखरेख में मंगलवार से यह सब्जी बाजार कोसी प्रोजेक्ट के खाली जगहों पर लगेगी। निरीक्षण के दौरान सरसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा, स्थानीय मुखिया पिंकू साह, बनमनखी मंडल के बीजेपी के अखिलेश सिंह, समाजसेवी ओम प्रकाश गुप्ता, कृपा नाथ तिवारी, अमित कुमार यादव के साथ सरसी थाना के सशस्त्र पुलिस बल इत्यादि मौजूद थे।

- Advertisement -