कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान में समर्पित होकर सहभागिता की ली गई शपथ।

0
90
- Advertisement -

पूर्णियाँ जिले के धमदाहा प्रखंड अंतर्गत चंपावती पंचायत के कोरनटाइन केंद्र पर स्थानीय मुखिया एवं केंद्र पर पदस्थापित कर्मियों ने बुधवार को संयुक्त रूप से शपथ लेकर कोरोना विषाणु के दुष्परिणामों से बचाव हेतु पंचायत वासियों को जागरूक करने की प्रण ली। पंचायत के मुखिया संजय झा उर्फ डब्लू ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय चंपावती के स्कूल भवन में बनाये गये कोरेनटाईन केंद्र पर पदस्थापित कर्मियों, पंचायत स्थित सभी आंगनवाड़ी सदस्या तथा आशा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर यह शपथ ली कि सभी मिलकर कोरोना विषाणु के संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान में तन मन धन से सहयोग करेंगे तथा विपदा की इस घड़ी में विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाने के बावजूद भी अपनी उत्तरदायित्व के निर्वाह में किसी प्रकार की कमी नहीं रखेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय मुखिया द्वारा प्रत्येक आंगनवाड़ी सदस्या को सौ मास्क एवं पचास डिटॉल साबुन तथा प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को सौ मास्क एवंं 30 डिटॉल साबुन दिया गया। पूर्व जिला परिषद चीज नारायण पासवान ने कहा कि वे अपनी पोषक क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर व्यक्तियों को जागरूक करें तथा बाहर से आए व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन केंद्र पर आकर रहने को प्रेरित करें। शपथ लेने वालों में मुखिया के साथ, प्रखंड आवास पर्यवेक्षक मोहम्मद फिरोज आलम, एएनएम जुली कुमारी, स्कूल प्रधानाध्यापक ब्रम्हदेव पासवान, आंगनवाड़ी सदस्या रोजी देवी, कुमारी विभा, अनुराधा कुमारी, सीमा चौधरी, आभा देवी, शांति देवी मीरा कुमारी केसरी, वेवी देवी, आशा कार्यकर्ता रतन देवी एवं अन्य के अतिरिक्त समाजसेवी संजीव झा, पूर्व जिला परिषद तेज नारायण पासवान, बैजनाथ यादव, अरविंद केशरी, सुनील यादव इत्यादि ने भी वैश्विक महामारी से लड़ने हेतु जन जागरूकता के लिए वचन लिया।

- Advertisement -

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -