पूर्णियाॅं पुलिस को उस वक्त अत्यंत महत्त्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई जब डकैती की योजना बनाते हुए छः (06) अभियुक्तों को अवैध हथियार, गोली एवं मोटरसाईकिल तथा अन्य के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पूर्णियाँ पुलिस के अनुसार डकैती को अंजाम देने हेतु बनायी जा रही योजना में गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-
1. अनिकेत कुमार, पिता-बाबुल विश्वास, सा0-फरियानी, थाना-के0नगर,
2. राहुल कुमार विश्वास, पिता-विद्यानन्द विश्वास, सा0-फरियानी, थाना-के0नगर,
3. मुन्ना महतो, पिता-दिलीप महतो, सा0-सिपाही टोला, थाना-के0हाट,
4. ऋषिकेश आनंद, पिता-ललित कुमार पाठक, सा0-गढ़िया बलुआ, थाना-के0नगर
5. गोलू कुमार, पिता-किशोर ठाकुर, सा0-न्यू सिपाही टोला, थाना-के0हाट एवं
6. अभिषेक कुमार, पिता-दीपक कुमार, सा0-न्यू सिपाही टोला, थाना-के0हाट सभी जिला-जिला-पूर्णियाॅं
से संबंधित है।
पुलिस ने उन गिरफ्तार छः (06) अभियुक्तों से निम्न की बरामदगी हुई-
1. लोडेड देशी पिस्टल-01
2. यामहा मोटरसाईकिल रजि0 नं0-BR11 AN 4560 एवं मोटरसाईकिल रजि0 नं0-BR11 AN 5666
3. मोबाईल फोन-06
4. ढ़ाई फीट का लोहे का रड-01
5. 375 एम.एल. का दो बोतल विदेशी शराब
पूर्णियाँ पुलिस ने के0नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसका कांड सं0-01/21,दिनांक-03.01.2021, धारा-272/ 273/399/402 भा.द.वि. एवं 25(1-बी)ए, 26, 35 आम्र्स एक्ट तथा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 है।
पुलिस के द्वारा उक्त कांड की संक्षिप्त विवरणीः-
दिनांक-03.01.2021 को करीब-02ः40 बजे रात्रि में के0नगर थाना अन्तर्गत ग्राम-काॅपरेटिव बाजार(भारतीय स्टेट बैंक के पास) गुप्त सूचाना के आधार पर अपराधकर्मियों डकैती की योजना बनाने हेतु इक्कठा हुये है तथा डकैती को अंजाम देने हेतु योजना बनायी जाने की बात गुप्त सूचना प्राप्त हुई।
श्री विशाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, पूर्णियाॅं ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर श्री आनन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित कर थानाध्यक्ष, श्रीनगर ओ0पी0, पु0अ0नि0 संतोष कुमार झा एवं थानाध्यक्ष, के0नगर, पु0अ0नि0, मिथिलेश कुमार के साथ विशेष छापामारी करने का निर्देश दिया। दिये गए निर्देश के आलोक में गठित पुलिस टीम को गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए काॅपरेटिव बाजार स्थित पहॅूचा तो देखा कि एस0बी0आई बैंक के पास दो मोटर साईकिल खड़ी है तथा वहाॅं पर 05-06 व्यक्ति ईधर-उधर ताक-झाॅक कर रह है। जैसे ही बैंक के पास पुलिस टीम पहुॅचा तो पुलिस बल को देखकर वहाॅं जमा व्यक्ति मोटर साईकिल स्टाट कर भगने का प्रयास करने लगे, जिसे दलबल के सहयोग से घेर कर पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्तों की तालासी के क्रम में अभियुक्त 1. अनिकेत कुमार के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, यामहा कम्पनी का मोटर साईकि, सेमसंम कम्पनी का छोटा मोबाईल एक एवं मोटर साईकिल के सीट में 750 एम.एल. का विदेशी, 2. राहुल कुमार विश्वास के पास एक ढ़ाई फीट का लोहे का रड, ओप्पो कम्पनी का मोबाईल फोन एक, 3. मुन्ना महतो के पास रियलमी कम्पनी का मोबाईल फोन एक, 4. ऋषिकेश आनंद के पास सेमसंग कम्पनी का मोबाईल फोन एक, 5. गोलू कुमार के पास से रेडमी कम्पनी का मोबाईल फोन एक एवं एक मोटर साईकिल, 6. अभिषेक कुमार के पास भी0भी0ओ0 कम्पनी का मोबाईल फोन एक बरामद कर सभी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए बरामद किये गये सामानों को विधिवत् जप्त करते हुए 06 अभियुक्तोें को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ