पूर्णियाँ : स्वर्गीय कृष्ण मुरारी चौधरी की याद में जिला स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता के दूसरे और अंतिम दिन भव्य आयोजन में लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। यह आयोजन 20 और 21 फरवरी के लिए आयोजित था जिसमें लड़के और लड़कियों दोनों भाग लिया। इस साइकिलिंग प्रतियोगिता में जिले के कई क्षेत्रों से साइकिलस्टो ने भाग लिया और पूर्णिया साइकिलिंग को सम्मान व उच्च प्रतिष्ठा देते हुए एक दूसरे खिलाड़ियों से प्रतियोगिता की और लोगों में खुशी का माहौल पैदा किया।
यह प्रतियोगिता कई कटेगरी में आयोजित किया गया था, जिसमें जूनियर गर्ल्स का 12 किलोमीटर, जूनियर बॉयज का 14 किलोमीटर, सीनियर गर्ल्स का 14 किलोमीटर , सीनियर बॉयज का 16 किलोमीटर का रेस था। प्रतियोगिता के दौरान देखा गया कि प्रत्येक प्रतिभागियों ने अपना शतप्रतिशत लगा दिया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों के अलावे सभी में खुशी का माहौल देखा गया।
इस प्रतियोगिता का आयोजन लाइन बाजार स्थित रेणु पार्क से प्रारंभ होकर इंजीनियर विश्वेश्वरैया चौक होते हुए भूतनाथ मंदिर चौक फिर एसपी आवास फिर इंजीनियर विश्वेश्वरैया चौक पंचमुखी मंदिर होते हुए रेणु उद्यान तक था। किलोमीटर के हिसाब से 5 ,6 एवं 7 चक्कर लगाने थे। इस दौरान साइकलिंग एसोसिएशन के सदस्य जिला प्रशासन, जिला ट्रैफिक पुलिस, एम्बुलेंस, डाक्टर व नर्स तथा श्री राम सेवा संघ के सदस्यों ने मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था व अन्य परिस्थितियों को संभाला व अपनी उपयोगिता को प्रदर्शित किया।
किसी खिलाड़ी को हर मोड़ पर कहां से मुड़ना है इसके लिए हर जगह गाइड मैन की व्यवस्था लाल झंडे तथा हरे झंडे के साथ की गई थी। बाइक से झंडे और सायरन अलार्म के साथ तथा फोर व्हीलर से ट्रैफिक पुलिस एवं पूर्णिया पुलिस की गाड़ी निरंतर एस्कॉर्ट कर रही थी।
इस प्रतियोगिता में जूनियर गर्ल में डिंपल कुमारी प्रथम, रेखा कुमारी द्वितीय तथा सृष्टि सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर गर्ल में नमिता कुमारी ने प्रथम, श्वेता कुमारी ने सेकेंड तथा भावना कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। यूथ बॉय में प्रथम स्थान पर प्रिंस कुमार, द्वितीय स्थान पर सुबोध कुमार तथा तीसरे स्थान पर गगन कुमार रहे। वही सब जूनियर यूथ में प्रथम स्थान पर आकाश कुमार, द्वितीय स्थान पर अर्जुन आनंद तथा तृतीय स्थान पर आकिब रजा ने अपना परचम लहराया। जूनियर बॉयज में प्रथम स्थान पर सुमित कुमार यादव तथा द्वितीय स्थान पर दीपक कुमार व तृतीय स्थान पर राजीव कुमार ने अपनी बुलंदी साबित की। सबसे रोमांचक और रोचक तथा संघर्षों भरा सीनियर का साइकिलिंग प्रतियोगिता काफी गर्माहट भरा रहा। इसमें प्रथम स्थान शिवम कुमार ने तथा द्वितीय स्थान नितेश कुमार ने व तीसरा स्थान विक्रम कुमार ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के बाद सभी खिलाड़ियों को क्रमशः पूर्णिया की मेयर सविता सिंह, साइकलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार, सचिव विजय शंकर, संरक्षक नंद किशोर सिंह, डॉ आभा चौधरी, मनोहर कुमार तथा प्रशांत चौधरी द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रथम आए प्रतिभागियों को एक कंपनी तथा कुछ वरिष्ठ सदस्यों द्वारा वाटर फिल्टर भी प्रदान किया गया ।समापन समारोह में कई संगठनों के कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर अंगद कुमार के अलावे डॉ सुधांशु कुमार आदित्य करण, श्री राम सेवा संघ के तरफ से आतीस सनातनी, सुमित कुमार, दीपू कुमार, डॉ सुजीत मिश्रा ,शशांक शेखर सिंह, अमरेंद्र यादव ,सचिन कुमार साह, रोहित सिंह ,तौफीक आलम, आदित्य केजरीवाल, अशोक पटौदीया, अनिल लोहिया, सुनील लोहिया, आलोक लोहिया, दिलीप तिवारी, इंद्रजीत प्रसाद , सुबोध कुमार ,दीपक कुमार ,नवीन कुमार सिंह ,राणा प्रताप सिंह राजेश कुमार ,सुमित ,अक्षत, ज्योति ,हृतिक, मयंक आर्यन व विकास की मजबूत रूप से की गई संचालन व टीम व्यवस्था के कारण साइकिलिंग की प्रतियोगिता सफल कराने में अपना-अपना योगदान दिया।
प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ