- Advertisement -
विष्णु जी
कोशी की आस@पूर्णियाँ
जिले के धमदाहा के लोग थेथरई करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वो एक कहावत है न कि लातो के देवता, बातों से नहीं मानते। ताजा मामला पूर्णियाँ जिले के धमदाहा हाट की है जहाँ शनिवार को मुख्यालय बाजार पर सब्जी खरीदने भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।
- Advertisement -
अनावश्यक रूप से इतनी भीड़ लगने के कारण लॉक डाऊन का उल्लंघन तो हुआ ही साथ ही सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाई गई। स्थानीय प्रशासन ने काफी मसक्कत कर भीड़ को हटाने की जद्दोजहद की परन्तु गैर जिम्मेदार लोग संक्रमण को खुलेआम निमंत्रण दे रहे हैं। दुर्भाग्य यह है कि इस वैश्विक महामारी के समय में भी यहाँ के लोग बीमारी की गंभीरता नहीं समझ पा रहे हैं और जरा भी सतर्क नहीं हैं, जो चिंतनीय है। अब मजबूरन प्रशासन को कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ेगा, उसके बाद ही इन लोगों को समझ में आएगा।
- Advertisement -