प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ
चाइल्ड लाइन पूर्णियाँ को बुधवार देर रात्रि एक बच्ची के मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन की टीम मौके पर पहुंच कर सबसे पहले बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर चाइल्ड लाइन कार्यालय लाया गया। बच्ची से जब चाइल्ड लाइन पूर्णियाँ की टीम ने काउंसलिंग किया तो उन्होंने बताया कि मैं अपने घर के पास सड़क के किनारे खेल रही थी कि एक व्यक्ति आया और मुझे कहा कि तुम्हारे पिताजी अस्पताल में भर्ती है तुम को बुलाया है।
उस बच्ची ने आगे बताया कि मैं उस व्यक्ति को नहीं जान रही थी फिर भी पिताजी के बुलाने की बात सुन कर मैं उसके ओटो पर बैठकर पूर्णियाँ आ गयी। वह ओटो वाला लगभग चार घंटा तक मुझे घुमाया जब मैं बोली कि मुझे मेरे पापा के पास पहुंचा दो तो वह कहता कुछ देर रूको न तुमको पहुंचा दुंगा। परन्तु वह और रात करने का इन्तेजार कर रहा था। ओटो जब मधुबनी में रूकी तो एक व्यक्ति ओटो पर बैठने के लिये आया। तब मैंने उनको बताया तो वह बोला कोई बात नहीं मैं ओटो वाले से पूछता हूँ। जब अंकल द्वारा ओटो वाले से पूछा कि इस बच्ची को तुम कहा से लाये हो।
इतना सुनते ही ओटो वाला बिना कुछ कहे ही मुझे और अंकल को उतार कर ओटो लेकर फरार हो गया। वहीं इस मामले को लेकर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन ने बताया कि बच्ची की उम्र आठ वर्ष है, बच्ची के द्वारा बताई गयी बातों को ध्यान में रखते हुए ओटो वाले की तलाश की जा रही है। फिलहाल बच्ची के मिलने की सूचना बाल कल्याण समिति पूर्णिया को दी गयी। साथ ही बच्ची के मिलने की सूचना गोकुल पुर के मुखिया को भी दी गयी। मुखिया नीरज मेहता ने देर रात्रि को आवश्यक कागजात देकर बच्ची को उसके अभिभावक को सुपुर्द कर दिया गया है। इस मौके पर चाइल्ड लाइन के मो शहजादा हसन, मयुरेश गौरव, मुकेश कुमार, खुश्बू चौधरी , मिथिलेश कुमार, अजीत कुमार झा आदि मौजूद थे।