प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णिया
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए पूर्णिया में निकाली गई साइकिल यात्रा पूर्ण सफल रही। इस साइकिल यात्रा में लगभग दो सौ साइकिल सवारों ने एक साथ भाग लिया। डॉक्टर, छात्र-छात्राएं, छोटे-छोटे बच्चे, युवा-युवतियां, बुजुर्ग सहित कई समाजसेवियों और व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। पूर्णिया में किया गया यह कार्यक्रम पूर्णतः सफल रहा। सुबह 8:00 बजे से ही स्टेशन क्लब में साइकिलस्टो का जमा होना प्रारंभ हो गया था।
सर्वप्रथम 8:30 पर नारी शक्ति द्वारा झंडा फहराया गया। मीनाक्षी शर्मा, पूनम सिंह तथा मीना सिंह द्वारा सामूहिक रूप से झंडोत्तोलन किया गया। इस दौड़ान मीणा सिंह द्वारा एक देश भक्ति कविता सुनाई गई जिस पर लोगों ने मंत्रमुग्ध हो काफी तालियां बजाई। ठीक 9:00 बजे सुबह में साइकिलस्टो की टोली को हरी झंडी दिखाकर मुख्य अतिथि नगर निगम की मेयर सविता सिंह, साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह तथा सचिव विजय शंकर द्वारा रवाना किया गया। इस साइकिल यात्रा की अगुआई डॉ एसएस प्रसाद तथा डॉ राकेश शर्मा कर रहे थे।
बताते चलें कि प्रोग्राम होने के पहले काफी विचार-विमर्श के बाद साइकिलिंग के कार्यक्रम को 14 किलोमीटर कर दिया गया था यानी स्टेशन क्लब से पंचमुखी मंदिर, लाइन बाजार, खुश्की बाग, गुलाब बाग, जीरोमाइल से वापस होते हुए पुनः सोनौली चौक, खुश्की बाग, कटिहार मोड़, लाइन बाजार, फोर्ड कंपनी से स्टेशन क्लब में कार्यक्रम को तब्दील कर दिया गया था और इसी आधार पर सुबह की साइकिल यात्रा भी हुई। इस कार्यक्रम में छात्रों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। सबसे ज्यादा सत्यम कोचिंग इंस्टीट्यूट के 25 से ज्यादा लड़कों ने एक साथ शामिल होकर साइकिलिंग के प्रति अपनी रुचि दिखाई। वहीं दो छोटी नन्हीं बच्चियों एक 8 साल की अनन्या एवं 10 साल की सान्वी ने 14 किलोमीटर साइकिल चला कर एक बहुत बड़ा संदेश समाज को दे डाला। उन बच्चों ने इन 14 किलोमीटर के दौरान कभी साइकिल चलाने में कोताही नहीं दिखाई और उर्जा से परिपूर्ण रहे। वही दूसरा आकर्षण का केंद्र रहा 2 सवारियों वाला साइकिल जिस साइकिल पर एक साथ दो व्यक्ति बैठकर सवारी कर सकते हैं। इस साइकिल को चला रहे थे पूर्णिया के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगद कुमार व उनकी पत्नी महिला डॉ आभा कुमारी। इन लोगों ने भी 14 किलोमीटर तक साथ में लगातार साइकिल चलाया और एक आकर्षण का केंद्र बने रहे।
इस कार्यक्रम में जिले के कई क्षेत्रों से युवाओं में शामिल होकर साइकिलिंग को प्रधानता दिया इस दौरान लगातार यातायात और एंबुलेंस की टीम साथ थी। 9:00 बजे निकली यात्रा लगभग एक घंटा 10 मिनट बाद पूर्ण हुई। पूरी साइकिलिंग यात्रा की मॉनिटरिंग व दिशा-दशा साइकिलिंग के वरिष्ठ सदस्य राणा प्रताप सिंह व दीपक कुमार ने सम्भाल रखी थी। 14 किलोमीटर की यातायात व्यवस्था को सोनू पराशर, कृष्णा कुमार तथा साइकिलिंग के सदस्यों व श्रीराम सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संभाल रखी थी। कार्यक्रम समाप्ति के बाद स्टेशन क्लब में सबों ने विक्ट्री सीन दिखा कर अपनी जीत का जश्न मनाया और युवा समान साइकिलिंग के अभिभावकों ने इस क्लब के ग्राउंड के चारों तरफ तिरंगे के झंडा को लेकर विजय दौड़ लगाई जिसमें शशांक शेखर सिंह, नवीन सिंह, दीपक कुमार, डॉ राकेश शर्मा एवं सुनील लोहिया थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हिस्सेदारी व जिम्मेवारी जिन्होंने सम्भाल रखी थी उनमें मुख्य रूप से– रीत सिंह, राजीव पोद्दार, आदित्य कर्ण, राज पंसारी, अभिनव केसरी, आलोक केडिया, आलोक लोहिया, योगेश नारायण, अनिल लोहिया, इंद्रजीत प्रसाद साह, रितेश कुमार, दीपू सिंह, लाल सिंह, तनवीर आलम, सुजीत कुमार, प्रमोद पंसारी व निर्मल जैन इत्यादि थे।
क्लब के सदस्यों ने बताया कि देशभर के विभिन्न जगहों की साइकिलिंग में शामिल हुए लोगों की चार्ट कोच्चि स्थित संस्था इकट्ठा करेगी और तब टोटल संख्या सामने आएगी और तब सही आकलन सामने आएगा कि पूरे देश भर में कितने साइकिलिस्ट साथियों ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए हिस्सा लिया।