प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोशी की आस@पूर्णियाँ
“हरे राम, हरे कृष्ण” की गूंज से सरसी थाना क्षेत्र के मन्ना गांव में भक्तिमय माहौल बना गया है। मन्ना खुदाबंदनगर सरसी थाना के चौकीदार मांगन पासवान के निजी निवास पर हो रहा 48 घंटे का अखंड अष्टयाम-संकीर्तन में आसपास के सिंहली, बुढ़िया गोला, मसूरिया, जियानगंज, हड़भंगा, बाल समाज मन्ना, समेत कुल पांच स्थानों से आए कीर्तन मंडली द्वारा “हरे राम, हरे कृष्ण” की सुमधुर धुन के साथ राम एवं कृष्ण लीला की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
खासकर रामधुन पर बामन्ना के कीर्तनिया समाज के बाल कलाकारों की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। अष्टयाम के आयोजन में स्थानीय सरसी समेत बहोरा, बुढ़िया, केनगर, चम्पावती, सहित दर्जनों गांव के निवासी पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ जूटे हुए है। वहीं हवन एवं पूजन कार्य पंडित के नेतृत्व में आचार्य द्वारा संपादित की जा रही है। अष्टयाम देखने वाले श्रद्धालुओं में महिला एवं बच्चों की संख्या अधिक है। यहाँ आयोजित अष्टयाम संकीर्तन में पांच कीर्तन मंडलियाँ भाग ले रही है जिसमें स्थानीय मन्ना समाज मंडली, हरभंगा समाज मंडली, मझुआ प्रेमराज समाज मंडली,बंगाली समाज मंडली लालगंज पूर्णिया एवं चंपावती समाज मंडली शामिल है तथा इसके संचालन में अरविंद पासवान, चांंगन पासवान तथा राजेश पासवान एवं वार्ड नंबर प्रतिनिधि विक्रम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है।