जनप्रतिनिधि की टीम ने सरसी थाना पुलिस की टीम को 110 रनों से हराया

0
227
- Advertisement -

सरसी थाना अंतर्गत जनप्रतिनिधि एवं पुलिस टीम के बीच रविवार को बालभारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरसी के क्रीड़ा मैदान क्रिकेट का आयोजन किया गया। यहां आयोजित क्रिकेट मैच में जनप्रतिनिधियों की टीम ने सरसी पुलिस की टीम को 110 रन से हराकर विजय हासिल की। मैच निर्धारित समय से 1 घंटे बाद लगभग 2:00 बजे शुरू हुआ जिसके कारण निर्धारित 20 ओवर के मैच को 16 ओवर का कर दिया गया। स्थानीय दर्शकों से खचाखच इस स्टेडियम में सरसी पुलिस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

जनप्रतिनिधियों की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 7 विकेट खोकर 172 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सरसी पुलिस की टीम 15 में ओवर में 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विजेता एवं उपविजेता टीम को क्रमशः सरसी स्थित एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार तथा जिला परिषद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह एवं सरसी पंचायत मुखिया श्रीमती वंदना सिंह द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई।

- Advertisement -

जनप्रतिनिधि टीम का नेतृत्व समाजसेवी रवि सिंह द्वारा किया गया इनके अतिरिक्त इस टीम में मझुवा प्रेमराज पंचायत मुखिया राजीव रंजन, चंपावती पंचायत मुखिया संजय झा, चिकनी डुमरिया मुखिया प्रतिनिधि अंजीत झा, बजरंग सिंह, पारस मणि पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार,  समाजसेवी राजकिशोर सिंह, हेमंत कुमार, बिक्रम कुमार सिंह सुनील सिंह व प्रकाश कुमार शामिल थे। वहीं सरसी पुलिस टीम का नेतृत्व थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार झा द्वारा किया गया। इनके अतिरिक्त इस टीम में मुकेश कुमार मेहता, वीरेंद्र कवि, एसएन रिजवी, विपिन कुमार, सौरभ कुमार, रंजन कुमार तथा 2 महिला कांस्टेबल चांदनी कुमारी एवं लवली कुमारी शामिल थी। स्थानीय दर्शकों ने नारी सशक्तिकरण का प्रतीक तथा पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाली इन दो महिला कॉन्स्टेबल की काफी सराहना की।

प्रफुल्ल कुमार सिंह
कोसी की आस@पूर्णियाँ

- Advertisement -